बेंगलुरु, 20 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) योजना में बदलाव के विरोध में शनिवार को प्रदर्शन किया।
कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के नेतृत्व में फ्रीडम पार्क में विरोध प्रदर्शन का आयोजन हुआ। इस प्रदर्शन में पार्टी के कई नेता और विधायक शामिल हुए।
कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन के दौरान नेशनल हेराल्ड मामले में पार्टी नेतृत्व के खिलाफ कथित ‘घृणास्पद राजनीति’ का आरोप भी लगाया।
इससे पहले, शिवकुमार ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों के साथ मिलकर 17 दिसंबर को बेलगावी के सुवर्ण विधान सौधा स्थित गांधी प्रतिमा के सामने इस मुद्दे पर आयोजित विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था।
राज्य के विभिन्न जिलों और तालुका केंद्रों में भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शन हुए।
संसद ने बृहस्पतिवार को ‘विकसित भारत- जी राम जी विधेयक, 2025’ को मंजूरी दी। यह महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की जगह लेगा। विपक्षी दलों ने महात्मा गांधी का नाम हटाए जाने को लेकर इस विधेयक का कड़ा विरोध किया है।
दिल्ली की अदालत ने मंगलवार को अपने आदेश में नेशनल हेराल्ड मामले में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तथा पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की शिकायत पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था। अदालत ने कहा कि एक निर्धारित अपराध के लिए प्राथमिकी के अभाव में धन शोधन के आरोपों की जांच नहीं की जा सकती है।
भाषा रवि कांत प्रशांत
प्रशांत