Bahanaga Train Accident : ओडिशा ट्रेन हादसे पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, साथ ही कही ये बड़ी बात
Bahanaga train accident: ओडिशा में हुए इस भयानक ट्रेन हादसे में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का बयान सामने आया है।
Bahanaga train accident
Bahanaga train accident : बालासोर। ओड़िशा के बालेश्वर में दर्दनाक ट्रेन हादसा हो गया है। इस भीषण हादसे में लगातार मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तक इस हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। हादसा इतना भयानक था कि पूरे देश को झकझोर कर दिया है।
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का बयान
वहीं ओडिशा में हुए इस भयानक ट्रेन हादसे में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का बयान सामने आया है। उन्होेंने कहा कि इस दुर्घटना की जांच होनी चाहिए और फिर जो भी दोषी मिले उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Odisha train accident: Karnataka Dy CM DK Shivakumar demands strict action against perpetrators
Read @ANI Story | https://t.co/YVfWYJqBIB#Odisha #OdishaTrainAccident #OdishaTrainAccident pic.twitter.com/LN2xw66aTQ
— ANI Digital (@ani_digital) June 3, 2023
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



