कर्नाटक चुनाव: सोराब सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मधु बंगारप्पा ने अपने बड़े भाई को पराजित किया

कर्नाटक चुनाव: सोराब सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मधु बंगारप्पा ने अपने बड़े भाई को पराजित किया

  •  
  • Publish Date - May 13, 2023 / 08:49 PM IST,
    Updated On - May 13, 2023 / 08:49 PM IST

शिवमोगा, 13 मई (भाषा) कर्नाटक के सोराब विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री एस. बंगारप्पा के दो बेटों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें उनके छोटे बेटे एवं कांग्रेस उम्मीदवार एस. मधु बंगारप्पा ने शनिवार को अपने बड़े भाई एवं भाजपा उम्मीदवार को 44,262 मतों के अंतर से हरा दिया।

मधु बंगारप्पा को 98,912 मत मिले, जबकि उनके भाई एवं भाजपा के निवर्तमान विधायक एस. कुमार बंगारप्पा को 54,650 मत हासिल हुए। जद (एस) के उम्मीदवार बी. चंद्रे गौड़ा 6,477 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

कुमार बंगारप्पा ने 2018 के विधानसभा चुनावों में 13,286 मतों के अंतर से सीट जीती थी। उन्होंने मधु बंगारप्पा को हराया था, जिन्होंने जद (एस) के टिकट पर चुनाव लड़ा था।

भाषा

देवेंद्र प्रशांत

प्रशांत