IAS Dies in Road Accident: सड़क हादसे में IAS अफसर समेत 3 की दर्दनाक मौत.. इनोवा कार में थे सवार, एयर बैग खुला फिर भी नहीं बच सकी जान

IAS Dies in Road Accident: अफसर और अन्य लोगों की मौत पर राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बिलागी ने कई जिलों में जिला पंचायतों के सीईओ और जिला कलेक्टर के रूप में "ईमानदार सेवा" प्रदान की थी।

  •  
  • Publish Date - November 26, 2025 / 09:09 AM IST,
    Updated On - November 26, 2025 / 12:33 PM IST

IAS Dies in Road Accident || Image- Rishita Khanna tWITTER (X)

HIGHLIGHTS
  • IAS महंतेश बिलगी की हादसे में मौत
  • इनोवा कार डिवाइडर से टकराई
  • सीएम-डिप्टी सीएम ने जताया शोक

IAS Dies in Road Accident: कलबुर्गी: कर्नाटक के कलबुर्गी जिले से एक ह्रदय विदारक खबर सामने आई है। मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में राज्य खनिज निगम लिमिटेड (केएसएमसीएल) के प्रबंध निदेशक आईएएस अधिकारी महंतेश बिलगी की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे में मरने वालों में उनके दो और भी रिश्तेदार शामिल है।

IAS Mahantesh Bilagi Death News: डिवाइडर से टकराई इनोवा कार

कलबुर्गी पुलिस के मुताबिक़ कार में सवार होकर तीनों एक पारिवारिक शादी में शामिल होने जा रहे थे। उनकी इनोवा कार गौनाहल्ली के पास एक डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में बिलागी और उनके रिश्तेदार शंकर बिलागी और एरन्ना बिलागी की मौके पर ही मौत हो गई।

Karnataka IAS Death News: सीएम और डिप्टी सीएम ने जताया दुःख

IAS Dies in Road Accident: अफसर और अन्य लोगों की मौत पर राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बिलागी ने कई जिलों में जिला पंचायतों के सीईओ और जिला कलेक्टर के रूप में “ईमानदार सेवा” प्रदान की थी। मुख्यमंत्री ने कहा, “उन्होंने जहाँ भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया, अपनी कार्यकुशलता की छाप छोड़ी।” उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और बिलागी को एक “कुशल अधिकारी” बताया, जो जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे। उन्होंने इस क्षति को “अपूरणीय” बताया।

इन्हें भी पढ़ें: –

Q1. IAS महंतेश बिलगी की मौत कैसे हुई?

उनकी इनोवा कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे मौके पर ही मौत हुई।

Q2. हादसे में कितने लोगों की जान गई?

आईएएस बिलगी सहित तीन लोगों की हादसे में मौके पर ही मौत हुई।

Q3. सरकार की क्या प्रतिक्रिया रही?

सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने गहरा शोक और संवेदनाएं व्यक्त कीं।