कर्नाटक: भाजपा को झटका देकर सरकार के खिलाफ प्रस्तावित मार्च से पीछे हटी जद(एस)

कर्नाटक: भाजपा को झटका देकर सरकार के खिलाफ प्रस्तावित मार्च से पीछे हटी जद(एस)

  •  
  • Publish Date - July 31, 2024 / 03:56 PM IST,
    Updated On - July 31, 2024 / 03:56 PM IST

बेंगलुरु, 31 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की पत्नी समेत विभिन्न लोगों को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) की ओर से भूमि के आवंटन में हुईं कथित अनियमितताओं के खिलाफ विपक्ष के प्रस्तावित पैदल मार्च से जनता दल (एस) पीछे हट गया है और पार्टी नेता एच डी कुमारस्वामी ने भाजपा पर निशाना साधा है।

जद(एस) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि पैदल मार्च के बारे में उनकी पार्टी को भरोसे में नहीं लिया गया। उन्होंने इस मार्च का नेतृत्व करने वालों में हासन जिले के एक नेता को शामिल करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा।

विपक्षी दल भाजपा के नेताओं ने कहा था कि उनकी पार्टी और जद(एस) ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की पत्नी पार्वती समेत विभिन्न लोगों को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) की ओर से भूमि के आवंटन में हुईं कथित अनियमितताओं के खिलाफ तीन से 10 अगस्त तक पैदल मार्च निकालने का फैसला किया है।

कुमारस्वामी ने पैदल मार्च के संबंध में जद(एस) की ओर से भाजपा को ‘नैतिक समर्थन’ देने से भी इनकार किया।

उन्होंने दिल्ली में पत्रकारों से कहा, ”हम हरगिज (नैतिक समर्थन) नहीं देंगे।”

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी को भाजपा ने इस तथ्य के बावजूद विश्वास में नहीं लिया कि जिन क्षेत्रों से पैदल मार्च गुजरना था, वे जद(एस) के गढ़ हैं।

पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा की पार्टी जद (एस) पिछले साल भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हुई थी। दोनों पार्टियों ने राज्य में हालिया लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था।

उन्होंने कहा, ऐसे समय में जब लोग भारी बारिश के बाद कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं, कई लोग बेघर हो गए हैं और सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं, तब इस तरह का पैदल मार्च आयोजित करने का यह उचित समय नहीं है। इसलिए, हम पीछे हट गए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘फिलहाल, हमें लोगों का दर्द साझा करना है। मुझे नहीं पता कि (इन परिस्थितियों में पैदल मार्च की) कौन सही ठहराएगा।’

उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वालों में हासन के पूर्व भाजपा विधायक प्रीतम गौड़ा को चुनने के भाजपा के कदम से वह आहत हुए हैं।

उन्होंने कहा, ‘वह प्रीतम गौड़ा कौन हैं? प्रीतम गौड़ा ने देवेगौड़ा के परिवार को खत्म करने का साहस किया। वे (भाजपा नेता) मार्च की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए उन्हें (प्रीतम गौड़ा को) को बैठक में बुलाते हैं और मुझे उनके बगल में बैठने के लिए कहते हैं… एक ऐसा व्यक्ति जिसने मेरे परिवार को जहर दिया.. पेन ड्राइव बांटने का जिम्मेदार कौन है। मेरी सहनशीलता की भी एक सीमा है।”

कुमारस्वामी ने गुस्से में पूछा, “क्या वे उनका समर्थन कर रहे हैं। क्या वे नहीं जानते कि हासन में क्या हुआ था। कौन जिम्मेदार था।’

वह हालिया लोकसभा चुनावों से पहले हासन में बड़े पैमाने पर पेन-ड्राइव बांटे जाने का जिक्र कर रहे थे, जिसमें कथित तौर पर उनके भतीजे प्रज्वल रेवन्ना से जुड़े वीडियो थे।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन