Karnataka MLA statement: बेंगलुरु। कर्नाटक में कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने एक विवादित बयान देकर खुद को मुश्किल में डाल लिया है। दरअसल, ED द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था जिसका कांग्रेस पार्टी ने जमकर विरोध किया। प्रदर्शन के दौरान रमेश कुमार ने कहा कि हम लोगों ने गांधी परिवार की बदौलत तीन चार पीढ़ियों तक के लिए पैसा कमाया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
अपने बयान में रमेश कुमार ने कहा कि, ‘हमने जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के नाम पर इतनी दौलत कमा ली है जो तीन से चार पुश्तों तक चलेगी। अगर हम आज बलिदान नहीं देंगे तो भविष्य में हमारा खाना सड़ेगा.’
आगे उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को छोटे-छोटे मुद्दे छोड़कर कांग्रेस और सोनिया गांधी को मजबूत करने के लिए काम करना चाहिए। बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में ईडी ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दो घंटे तक पूछताछ की थी। वहीं, इसके विरोध में पूरे देश में कांग्रेस ने शक्ति प्रदर्शन किया और पार्टी के नेताओं ने गिरफ्तारियां दीं। सोनिया गांधी को 25 जुलाई को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
Read more : कोरोना से संक्रमित मिले टीम इंडिया के ये स्टार खिलाड़ी, इस सीरीज में खेलने पर बना संशय
अधिकारियों ने बताया कि कोविड संक्रमण से उबर रहीं सोनिया गांधी (75) से पूछताछ करीब दो घंटे चली और उनके अनुरोध पर पूछताछ सत्र खत्म कर दिया गया। हालांकि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दावा किया कि ईडी ने सोनिया गांधी से कहा कि उनके पास अब कोई सवाल नहीं है और वह जा सकती हैं। रमेश ने कहा कि सोनिया गांधी ने जवाब में ईडी से कहा कि वह उनके किसी भी अन्य सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं और अगर जरूरी हो तो वह रात 8 या 9 बजे तक रुक सकती हैं।