कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,347 नए मामले सामने आए, तीन रोगियों की मौत

कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,347 नए मामले सामने आए, तीन रोगियों की मौत

  •  
  • Publish Date - July 16, 2022 / 08:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

बेंगलुरु, 16 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,347 नए मामले सामने आने के बाद अबतक सामने आए कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,85,376 हो गई। वहीं, तीन और रोगियों की मौत के साथ ही राज्य में कोविड-19 की वजह से जान गंवाने वालों की कुल तादाद 40,088 तक पहुंच गई है।

इससे पहले, शुक्रवार को संक्रमण के 977 मामले सामने आए थे और एक संक्रमित की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य विभाग ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा कि 777 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद, ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 39,37,950 हो गई है। राज्य में इस समय उपचाराधीन रोगियों की संख्या 7,296 है।

भाषा जोहेब धीरज

धीरज