कर्नाटक : तुमकुरु में विभिन्न मठों के संत एकत्रित हुए, परमेश्वर को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की
कर्नाटक : तुमकुरु में विभिन्न मठों के संत एकत्रित हुए, परमेश्वर को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की
तुमकुरु, 18 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक में विभिन्न मठों के संतों के एक समूह ने बृहस्पतिवार को एक बैठक की और गृह मंत्री जी. परमेश्वर को राज्य का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की।
संतों के समूह की यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब सत्ताधारी दल कांग्रेस के भीतर नेतृत्व के मुद्दे को लेकर खींचतान जारी है।
यहां आयोजित बैठक में लिंगायत, वोक्कालिगा, पिछड़े और दलित समुदायों का प्रतिनिधित्व करने वाले संतों ने भाग लिया और आपसी एकजुटता का प्रदर्शन किया। संतों ने एकजुट होकर परमेश्वर को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाने की मांग की।
कुंचितिगारा महा संस्थान मठ, येलेरामपुरा के हनुमंतनाथ स्वामीजी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘तुमकुरु जिले के प्रभारी मंत्री और गृह मंत्री जी. परमेश्वर को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए। इस कदम से पार्टी को पिछड़े समुदाय के साथ न्याय करने का श्रेय भी मिलेगा।’’
हनुमंतनाथ स्वामीजी ने कहा, ‘‘जाति या किसी अन्य संबद्धता से परे, सभी मठों के संत एक स्वर में चाहते हैं कि (यदि नेतृत्व परिवर्तन होता है तो) ऐसी स्थिति में परमेश्वर को मुख्यमंत्री बनाया जाए…इससे जिले (तुमकुरु) के सर्वांगीण विकास में भी मदद मिलेगी, चाहे वह सिंचाई हो, मेट्रो हो, पेयजल हो या अन्य चीजें हों।’’
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके परमेश्वर ने खुद पिछले महीने कहा था कि वह भी मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में शामिल हैं।
कांग्रेस के भीतर नेतृत्व परिवर्तन की स्थिति में एक ‘दलित मुख्यमंत्री’ की मांग उठती रही है, जिसमें परमेश्वर प्रमुख दावेदारों में से एक हैं। परमेश्वर दलित समुदाय से हैं।
भाषा रवि कांत रवि कांत सुरेश
सुरेश

Facebook



