karur Stampede: करूर भगदड़ पर राहुल गांधी ने जताया दुख, एक्टर विजय और सीएम स्टालिन से की बात….

तमिलनाडु के करूर में हुए दुखद हादसे ने पूरे राज्य और देश को गहरा सदमा दिया है। शनिवार को अभिनेता से नेता बने विजय थलपति की जनसभा के दौरान भगदड़ मचने से 40 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी।

karur Stampede: करूर भगदड़ पर राहुल गांधी ने जताया दुख, एक्टर विजय और सीएम स्टालिन से की बात….

karur Stampede/ IBC24

Modified Date: September 29, 2025 / 09:41 am IST
Published Date: September 29, 2025 9:41 am IST
HIGHLIGHTS
  • करूर में भीड़भाड़ के कारण मची भगदड़ में 40 की मौत, 70+ घायल
  • राहुल गांधी ने सीएम स्टालिन से फोन पर ली जानकारी
  • विजय ने मृतकों के लिए 20 लाख और घायलों के लिए 2 लाख की सहायता की घोषणा की

karur Stampede: तमिलनाडु के करूर में हुए दुखद हादसे ने पूरे राज्य और देश को गहरा सदमा दिया है। शनिवार को अभिनेता से नेता बने विजय थलपति की जनसभा के दौरान भगदड़ मचने से 40 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इस घटना पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी। राहुल ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन से फोन पर बातचीत कर हादसे को लेकर जानकारी ली। मुख्यमंत्री स्टालिन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल “एक्स” पर इस बातचीत की जानकारी दी और राहुल गांधी को संवेदना जताने के लिए धन्यवाद दिया। स्टालिन ने बताया कि इस दुर्घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है, जो भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक की जांच करेगी।

विजय थलपति की जनसभा के दौरान मची थी भगदड़

बता दें कि तमिलनाडु के करूर में हुए दुखद हादसे ने पूरे राज्य और देश को गहरा सदमा दिया है। शनिवार को अभिनेता से नेता बने विजय थलपति की जनसभा के दौरान भगदड़ मचने से 40 लोगों की मौत हो गई और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए। भारी भीड़ और निकासी मार्गों की कमी के कारण यह स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। एक अफवाह के कारण भगदड़ मची, जिसमें एक बच्ची के खो जाने की बात कही जा रही थी, जिसने भीड़ को भयभीत कर दिया। इस दुखद घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

राज्य सरकार देगी आर्थिक सहायता

karur Stampede: राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है। प्रत्येक मृतक के परिवार को 20-20 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों के इलाज के लिए 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे। इसके साथ ही, सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है और एक विशेष चिकित्सा दल भी गठित किया गया है ताकि घायल लोगों का बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जा सके। खुद अभिनेता विजय ने भी अपनी ओर से मृतकों के परिवारों के लिए 20-20 लाख रुपये और घायलों के लिए 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि घोषित की है, जिससे उनके प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी का भाव झलकता है।

 ⁠

विपक्ष ने साधा निशाना

विपक्षी दलों ने इस हादसे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। अन्नाद्रमुक और भाजपा ने तमिलनाडु सरकार की लापरवाही को लेकर कड़ी आलोचना की है। उनका आरोप है कि इतनी बड़ी जनसभा के आयोजन की अनुमति देना और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न करना सरकार की गंभीर चूक है, जिसकी वजह से इतनी बड़ी मानव हानि हुई। विपक्ष की इस निंदा के बीच, सरकार ने मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकल्प जताया है।

जांच में जुटी पुलिस

karur Stampede: पुलिस ने घटना स्थल से वीडियो फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों को एकत्र करना शुरू कर दिया है। इस सामग्री की मदद से हादसे के कारणों और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था में हुई कमियों का पता लगाया जाएगा। जांच कमेटी यह भी देखेगी कि किन अधिकारियों ने सुरक्षा इंतजामों में लापरवाही की है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

read more: Durg Crime News: चिट्टा माफिया पर दुर्ग पुलिस का बड़ा एक्शन, गैंग के 4 तस्करों को किया गिरफ्तार 

read more: Petrol Diesel Price 29 September 2025: दशहरा से पहले पेट्रोल 91 रुपए लीटर! डीजल के दाम में भी बड़ा बदलाव, लोग बोले- मोदी है तो मुमकिन है


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।