कश्मीर: मौसम में सुधार, एक सप्ताह बाद स्कूल खुले
कश्मीर: मौसम में सुधार, एक सप्ताह बाद स्कूल खुले
श्रीनगर, आठ सितंबर (भाषा) कश्मीर के कुछ इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण पिछले सप्ताह बंद किये गये स्कूल सोमवार को फिर से खुल गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, हालांकि बाढ़ से जलमग्न होने के कारण अब भी दक्षिण और मध्य कश्मीर के विभिन्न स्थानों में 40 स्कूल बंद हैं।
कश्मीर में बारिश से झेलम नदी और अन्य जलाशयों में जलस्तर के तेजी से बढ़ जाने के कारण बाढ़ का खतरा पैदा हो गया था, जिससे पिछले बुधवार को घाटी में स्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया था।
हालांकि, सप्ताहांत में मौसम की स्थिति में सुधार होने के बाद बाढ़ की आशंका कम हो गई, लेकिन कुछ इलाकों में उफनती झेलम नदी और बडगाम जिले के शालिना में तटबंध टूटने के कारण दक्षिण कश्मीर और मध्य कश्मीर के विभिन्न इलाके प्रभावित हुए।
भाषा
यासिर सुरेश
सुरेश

Facebook



