मथुरा की संस्कृति यूनिवर्सिटी में 7 छात्रों ने खुले में पढ़ी नमाज! वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल
Kashmiri students were offering Namaz continuously for many days : वायरल वीडियो में 7 छात्र नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं। यूनिवर्सिटी प्रांगण में पढ़ी गई नमाज से हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश पनप रहा है।
7 students offered Namaz in In Mathura's Sanskriti University
7 students offered Namaz in In Mathura’s Sanskriti University: मथुरा। यूपी के मथुरा नैशनल हाईवे 19 पर स्थित एक निजी संस्कृति यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने से यूनिवर्सिटी प्रशासन में हड़कंप मच गया है तो वहीं यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ने की चर्चाएं भी शुरू हो गई। हिंदू संगठनों ने इसका विरोध जताया है। वायरल वीडियो में 7 छात्र नमाज पढ़ते नजर आ रहे हैं। यूनिवर्सिटी प्रांगण में पढ़ी गई नमाज से हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश पनप रहा है।
अखिल भारतीय हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष ने कहा कि काफी समय से यहां खुले में नमाज पढ़ने की सूचना मिल रही थी। वीडियो सामने आने के बाद अब प्रमाण भी मिल गया है। डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए डीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया है, संस्कृति यूनिवर्सिटी में नमाज पढ़ने का वीडियो आने के बाद हिंदू संगठन विरोध इसका विरोध कर रहे हैं। अखिल भारत हिंदू महासभा ने बयान जारी कर कहा कि छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में नमाज पढ़ी है। कार्रवाई नहीं हुई तो अखिल भारत हिंदू महासभा हनुमान चालीसा पढ़ेगा।
read more: Hidden Features of Gmail: Gmail के ये टॉप- 4 सीक्रेट फीचर्स! मिनटों में करेंगे आपका काम और भी आसान…
कश्मीरी छात्र कई दिनों से लगातार पढ़ रहे थे नमाज
जम्मू कश्मीर के करीब 82 छात्र स्कॉलरशिप पर पढ़ने के लिए संस्कृति यूनिवर्सिटी आए हैं। जानकारी के मुताबिक इसी ग्रुप के छात्रों ने खुले परिसर में नमाज पढ़ी है। अभाहिं महासभा की जिलाध्यक्ष छाया गौतम ने कहा कि यहां इसी तरह नमाज पढ़ी जा रही है। यहां से उनको छह दिन से लगातार नमाज पढ़ने का वीडियो मिला है।
read more: सुपर कंडक्टर कैसे काम करते हैं? एक भौतिक विज्ञानी बताते हैं कि प्रतिरोध मुक्त बिजली क्या है
वहीं यूनिवर्सिटी के पीआरओ की माने तो मामला करीब एक महीने पहले का है। छात्रों को बुलाकर समझा दिया गया है। अब ऐसा कुछ नहीं हैं। छात्र अपने हॉस्टल के कमरे में ही धार्मिक कार्य करते हैं। कुछ लोग मामले को बिना वजह के तूल दे रहे हैं।

Facebook



