Kedarnath Dham Darshan: पहले ही दिन केदारनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब.. पट खुलने के बाद 30 हजार लोगों ने किये बाबा के दर्शन

चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर हुई थी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए राज्य सरकार ने हर स्तर पर निगरानी और सुविधा व्यवस्था को सक्रिय रखा है।

Kedarnath Dham Darshan: पहले ही दिन केदारनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब.. पट खुलने के बाद 30 हजार लोगों ने किये बाबा के दर्शन

Kedarnath Mandir Darshan Live News and Update || Image- IBC24 News File

Modified Date: May 3, 2025 / 09:08 am IST
Published Date: May 3, 2025 9:08 am IST

Kedarnath Mandir Darshan Live News and Update: देहरादून: केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार को विधिवत रूप से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। पट खुलने के पहले ही दिन 30,000 से अधिक भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन किए। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 2 मई शाम 7 बजे तक कुल 30,154 श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे, जिनमें 19,196 पुरुष, 10,597 महिलाएं और 361 अन्य शामिल थे।

Read More: भोपाल टीआईटी कॉलेज की छात्राओं के शोषण मामले के आरोपी को लगी गोली, फरहान ने किया पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनने का प्रयास

कपाट खुलने के अवसर पर केदारनाथ मंदिर परिसर में भारतीय सेना की गढ़वाल राइफल्स बैंड की ओर से भक्ति धुनों की प्रस्तुति दी गई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी धाम पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और मुख्य सेवक भंडारे में शामिल होकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।

 ⁠

बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे

Kedarnath Mandir Darshan Live News and Update: सीएम धामी ने जानकारी दी कि बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खोले जाएंगे, जिससे चारधाम यात्रा पूरी तरह से शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रा मार्गों पर सभी जरूरी व्यवस्थाएं, जैसे मेडिकल सुविधा, पेयजल, स्वच्छता और रेस्ट एरिया की तैयारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण रूप से संकल्पित है।

चारधाम यात्रा राज्य की जीवनरेखा: सीएम धामी

मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा केवल धार्मिक आस्था का विषय नहीं, बल्कि राज्य की आर्थिक जीवनरेखा भी है। यह यात्रा लाखों लोगों की आजीविका का प्रमुख साधन है। उन्होंने यह भी बताया कि यात्रा को वर्ष भर चलायमान बनाए रखने के उद्देश्य से शीतकालीन तीर्थयात्रा योजना शुरू की गई है।

केदारनाथ पुनर्निर्माण और रोपवे परियोजना को मिली गति

Kedarnath Mandir Darshan Live News and Update: सीएम धामी ने बताया कि केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों के लिए 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, केंद्र सरकार ने गौरीकुंड से केदारनाथ तक रोपवे परियोजना को भी मंजूरी दे दी है। यह परियोजना न केवल यात्रा को सुगम बनाएगी, बल्कि तीर्थयात्रियों को दुर्गम मार्ग से राहत भी प्रदान करेगी।

Read Also: Gujarat High Court Latest News: बर्खास्त पुलिसकर्मी नहीं होंगे बहाल.. हाईकोर्ट ने बरक़रार रखा आदेश, जानें किस मामले में हुई थी सेवा समाप्त

चारधाम यात्रा शुरू: श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं

चारधाम यात्रा की शुरुआत 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर हुई थी। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए राज्य सरकार ने हर स्तर पर निगरानी और सुविधा व्यवस्था को सक्रिय रखा है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, “हमने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि श्रद्धालुओं की यात्रा सुरक्षित हो और उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो,”


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown