भोपाल टीआईटी कॉलेज की छात्राओं के शोषण मामले के आरोपी को लगी गोली, फरहान ने किया पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनने का प्रयास

Bhopal TIT College update: रिमांड के दौरान थाने से घटनास्थल तक ले जाने के दौरान फरहान ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनने का प्रयास किया। इसी बीच चली गोली फरहान के पैर में लग गई है।

  •  
  • Publish Date - May 3, 2025 / 12:10 AM IST,
    Updated On - May 3, 2025 / 12:13 AM IST

Bihar Crime News/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • अशोका गार्डन थाना पुलिस को आरोपी की रिमांड मिली
  • फरहान ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनने का प्रयास किया

भोपाल: Bhopal TIT College update मध्यप्रदेश के बहुतचर्चित टीआईटी कॉलेज की छात्राओं के शोषण के मामले में बड़ी खबर सामने आयी है। इस मामले में आरोपी फरहान को गोली लग गई है। बताया जा रहा है कि अशोका गार्डन थाना पुलिस को आरोपी की रिमांड मिली थी। रिमांड के दौरान थाने से घटनास्थल तक ले जाने के दौरान फरहान ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनने का प्रयास किया। इसी बीच चली गोली फरहान के पैर में लग गई है।

read more: IPS Promotion: IPS अधिकारी शशीन्द्र चौहान DIG पद पर पदोन्नत, IPS विजय भागवानी को प्रवर श्रेणी वेतनमान

बता दें कि भोपाल में लव जिहाद के मामले में नित नए खुलासे हो रहे हैं। दरिंदगी व हैवानियत के रोज खुलासे हो रहे हैं। इस बीच सकल हिंदू समाज की महिलाओं ने शुक्रवार को भोपाल में लव जिहाद के खिलाफ एक साथ 25 स्थानों पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस विरोध प्रदर्शन में दर्जन भर से अधिक हिंदू संगठनों और हजारों की संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की।

सभी सामाजिक संगठनों और हिंदु युवतियों और महिलाओं ने एक स्वर में आवाज उठाई कि हम सब को मिलकर हिंदू युवतियों को लव जिहाद से बचाना होगा। लव जिहाद के पुतले को फांसी पर चढ़ाया गया और इनके आरोपियों को भी फांसी दिए जाने की मांग की गई है।

read more: तांत्रिक ने भूत प्रेत का साया बताकर नाबालिग को रात में बुलाया, फिर खेत में ले जाकर किया गंदा काम, पुलिस ने अब तक नहीं दर्ज की FIR

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों-फरहान खान, साहिल, साद, अली खान, और एक अन्य को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार, 2 मई 2025 को अली की रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उसे अशोका गार्डन पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे 6 मई तक के लिए दोबारा रिमांड पर भेज दिया। अली की निशानदेही पर पुलिस उन स्थानों का सत्यापन कर रही है, जहां पीड़िताओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हुईं। इसके साथ ही पुलिस ने कई अहम साक्ष्य भी जब्त किए हैं।

पुलिस ने फरहान को हाल ही में इंदौर ले जाकर एक अन्य पीड़िता के साथ हुए दुष्कर्म के स्थान की शिनाख्त कराई। इंदौर में फरहान ने पीड़िता के घर के बाहर हंगामा किया था, जिसके बाद पीड़िता ने डायल 100 पर शिकायत की थी। हालांकि, उस समय इंदौर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। अब भोपाल पुलिस की जांच में इसकी पुष्टि हो चुकी है, और इंदौर से भी अहम सबूत जमा किए गए हैं।