नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम देने के लिए बुधवार को भारतीय सेना की सराहना की।
भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।
सैन्य कार्रवाई पर केजरीवाल ने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़ा है।
केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी, भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। भारतीय सेना का साहस, हर देशवासी का विश्वास है। हम सब साथ हैं…आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं। जय हिंद, जय भारत।’’
आतिशी ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए सशस्त्र बलों को बधाई दी।
उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ जय हिंद की सेना। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की कामयाबी पर भारतीय सेना को बधाई। आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में पूरा देश, भारतीय सेना के साथ खड़ा है।’’
भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी।
रक्षा मंत्रालय की ओर से देर रात एक बजकर 44 मिनट पर जारी बयान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत की पुष्टि की गई। इसका उद्देश्य भारतीय जमीन पर हमलों की साजिश रचने तथा उन्हें निर्देशित करने में इस्तेमाल किए जाने वाले आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करना है।
भाषा सुरभि निहारिका
निहारिका