Kejriwal on Delhi liquor scam
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक बार फिर से भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने दिल्ली के कथित शराब घोटाले और मनीष सिसोदिया की जब्त की गई सम्पत्तियों को लेकर भाजपा पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है। (Kejriwal on Delhi liquor scam) उन्होंने फिर से बताया कि बीजेपी के नेता चैनलों में सिसोदिया के 52 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त होने का दावा कर रहे है जबकि महज दो फ़्लैट और एक बैंक खाते से कुल 80 लाख की संपत्ति ही ईडी ने जब्त की है। इस तरह राज्य में किसी तरह का कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है।
BSP प्रमुख मायावती ने दिल्ली में पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक, इन मुद्दों पर हुई खास चर्चा
कल ED ने सभी चैनलों पर चलवाया कि उन्होंने @msisodia की 52 Crore रुपये की संपत्ति जब्त की है।
लेकिन Manish Sisodia के सिर्फ़ 2 Flat (₹65 लाख और ₹5 लाख) और एक Bank Account (₹11 Lakh) ही जब्त किए गए हैं।
ये फ्लैट 2018 से पहले खरीदे गए थे जब कोई Excise Policy नहीं आई थी।… pic.twitter.com/5uk1QsgI3I
— AAP (@AamAadmiParty) July 8, 2023
सीएम केजरीवाल ने बताया कि पिछले दिनों पटना में हुई विपक्ष कि संयुक्त बैठक में उन्होंने केंद्र के अध्यादेश के विरोध में कांग्रेस का समर्थन माँगा था जिसपर कांग्रेस की तरफ से उन्हें निमंत्रण मिला है। (Kejriwal on Delhi liquor scam) वे देखेंगे कि कांग्रेस संसद में कब इस अध्यादेश का विरोध करती है।
Congress की तरफ से निमंत्रण आया है।
पिछली बार Patna Meeting में Congress ने कहा था कि वो संसद सत्र के शुरू होने से 15 दिन पहले Publically Announce कर देंगे कि वो Ordinance के ख़िलाफ़ हैं,
और संसद में इस अध्यादेश के ख़िलाफ़ Vote डालेंगे
हम इसका इंतजार कर रहे हैं
– CM… pic.twitter.com/UShuaDsV2p
— AAP (@AamAadmiParty) July 8, 2023