मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को मिला कांग्रेस का निमंत्रण, जानें क्या फिर मिलेंगे आप-कांग्रेस के दिल?

  •  
  • Publish Date - July 8, 2023 / 04:13 PM IST,
    Updated On - July 8, 2023 / 04:15 PM IST

Kejriwal on Delhi liquor scam

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक बार फिर से भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने दिल्ली के कथित शराब घोटाले और मनीष सिसोदिया की जब्त की गई सम्पत्तियों को लेकर भाजपा पर दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है। (Kejriwal on Delhi liquor scam) उन्होंने फिर से बताया कि बीजेपी के नेता चैनलों में सिसोदिया के 52 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त होने का दावा कर रहे है जबकि महज दो फ़्लैट और एक बैंक खाते से कुल 80 लाख की संपत्ति ही ईडी ने जब्त की है। इस तरह राज्य में किसी तरह का कोई शराब घोटाला नहीं हुआ है।

BSP प्रमुख मायावती ने दिल्ली में पार्टी पदाधिकारियों के साथ की बैठक, इन मुद्दों पर हुई खास चर्चा

Seoni News: खाकी वर्दी पहनकर ऐसा काम कर रहा था पुलिसकर्मी, किसी ने चुपके से रिकॉर्ड कर वायरल किया वीडियो 

कांग्रेस का मिला निमंत्रण

सीएम केजरीवाल ने बताया कि पिछले दिनों पटना में हुई विपक्ष कि संयुक्त बैठक में उन्होंने केंद्र के अध्यादेश के विरोध में कांग्रेस का समर्थन माँगा था जिसपर कांग्रेस की तरफ से उन्हें निमंत्रण मिला है। (Kejriwal on Delhi liquor scam) वे देखेंगे कि कांग्रेस संसद में कब इस अध्यादेश का विरोध करती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें