नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में शहीद हुए सेना के जवान को केरल के मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में शहीद हुए सेना के जवान को केरल के मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

  •  
  • Publish Date - September 16, 2020 / 11:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 16 सितंबर (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सेना के जवान अनीश थॉमस के शहीद होने पर बुधवार को शोक प्रकट किया।

जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन कर भारी गोलीबारी की गई थी जिसमें थॉमस शहीद हो गए थे।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्निथला ने जवान की शहादत पर दुख जताया और शोकाकुल परिजनों को सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि विजयन ने कोल्लम जिले के अलुमुक के निवासी अनीश थॉमस (36) की शहादत पर श्रद्धांजलि दी।

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सैनिकों की ओर से मंगलवार को हुई गोलीबारी और मोर्टार के हमले में थॉमस शहीद हो गए थे और सेना के एक अधिकारी समेत दो अन्य घायल हो गए थे।

अधिकारियों ने कहा कि जवान के पार्थिव शरीर को बृहस्पतिवार को केरल लाया जाएगा। थॉमस के परिवार में उनकी पत्नी और छह साल की बेटी है।

भाषा यश नरेश

नरेश