केरल के मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की

केरल के मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की

  •  
  • Publish Date - January 30, 2025 / 12:47 PM IST,
    Updated On - January 30, 2025 / 12:47 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 30 जनवरी (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बृहस्पतिवार को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और जनता से सांप्रदायिक राजनीति के खिलाफ मजबूती से खड़े होने का आह्वान किया।

विजयन ने कहा कि गांधीजी हिंदू-मुस्लिम एकता और धर्मनिरपेक्षता के पक्षधर थे। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘गांधी द्वारा परिकल्पित भारत, संघ परिवार के हिंदुत्ववादी राष्ट्र की अवधारणा से पूरी तरह अलग था।’

विजयन ने आरोप लगाया कि अब ऐसा समय है कि आरएसएस के नेतृत्व वाले संघ परिवार संगठन, जिन्हें ‘बहुलवाद और सह अस्तित्व’ से डर लगता है, वे अपने राजनीतिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए नफरत फैलाने के साथ ही और विभाजनकारी राजनीति का विस्तार कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गांधी की हत्या के बाद आरएसएस पर लगे प्रतिबंध को स्कूल पाठ्यक्रम से मनमाने ढंग से हटाया जा रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि केवल बहुसंख्यक सांप्रदायिकता ही नहीं, बल्कि अल्पसंख्यक सांप्रदायिकता भी देश की धर्मनिरपेक्षता के लिए खतरा है।

जमात-ए-इस्लामी का जिक्र करते हुए विजयन ने कहा कि धर्म-आधारित राज्य की वकालत करने वाले ‘राजनीतिक इस्लामवादी’ भी गंभीर खतरा हैं।

इस बीच, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने भी गांधीजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘आज का दिन वह दिन है जब भारत की आत्मा को गहरी चोट पहुंची थी।’

उन्होंने कहा कि ‘‘ऐसे समय में भी महात्मा गांधी की महानता हर दिन बढ़ रही है, जब आज देश पर वे लोग शासन कर रहे हैं जो उनके नाम और विचारों से डरते हैं।

सतीशन ने आरोप लगाया कि संघ परिवार गांधीजी को लोगों की स्मृति से मिटाने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘जब वे देखते हैं कि हम गांधी को नहीं भूलते, तो वे किताबों और लेखों को मिटा देते हैं या उन्हें हमसे छिपा लेते हैं।’

भारत की आजादी की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

भाषा राखी नरेश

नरेश