सीएम विजयन ने अपने पास रखा गृह और आईटी विभाग, वीना जॉर्ज होंगी नई स्वास्थ्य मंत्री

सीएम विजयन ने अपने पास रखा गृह और आईटी विभाग, वीना जॉर्ज होंगी नई स्वास्थ्य मंत्री

  •  
  • Publish Date - May 21, 2021 / 04:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 21 मई (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन राज्य में एलडीएफ की लगातार दूसरी बार बनी सरकार में गृह समेत कई महत्त्वपूर्ण विभाग अपने पास रखेंगे जबकि उनके दामाद पी ए मोहम्मद रियास लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और वीना जॉर्ज स्वास्थ्य विभाग संभालेंगी। रियास और जॉर्ज दोनों पहली बार मंत्री पद संभालेंगे।

पढ़ें- फार्मासिस्ट एसोसिएशन की चेतावनी, कोरोना वॉरियर घोषि…

पूर्व पत्रकार एवं अरनमुला से विधायक जॉर्ज, लोकप्रिय के के शैलजा की जगह लेंगी, जिन्होंने कोविड-19 के खिलाफ राज्य की जंग में प्रमुख भूमिका निभाई थी और जिन्हें नये मंत्रिमंडल में जगह न देने से गहमागहमी बढ़ गई है।

पढ़ें- बिलासपुर में ब्लैक फंगस के तीन नए मरीज मिले, इधर वा..

विजयन गृह, निगरानी और आईटी समेत कई अन्य विभाग संभालेंगे जबकि उनके विश्वासपात्र एवं पहली बार विधायक बने के एन बालगोपाल वित्त विभाग संभालेंगे। वह हाई-प्रोफाइल टी एम थॉमस इसाक की जगह लेंगे। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अलावा जॉर्ज को महिला एवं बाल कल्याण विभाग का जिम्मा भी सौंपा गया है।

पढ़ें- बड़ी लापरवाही.. बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा था हॉ…

बृहस्पतिवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद, विजयन ने संबंधित मंत्रियों के विभागों की सूची राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को सौंपी थी और इस संबंध में सरकारी आदेश देर रात जारी किया गया।

पढ़ें- गढ़चिरौली मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 13 नक्सलियों क…

मीडिया के लिए यह आदेश शुक्रवार को जारी किया गया। माकपा नीत 21 सदस्यीय मजबूत मंत्रालय ने बृहस्पतिवार शाम ‘सेंट्रल स्टेडियम’ में पद की शपथ ली। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण समारोह साधारण रखा गया था। विजयन के अलावा माकपा के सभी 11 मंत्री, मंत्रालय में नये चेहरे हैं।