तिरुवनंतपुरम, आठ दिसंबर (भाषा) केरल की एक अदालत ने महिला के कथित यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले में कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकूटाथिल द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सोमवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।
तिरुवनंतपुरम की प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश नजीरा एस ने याचिका पर सुनवाई की और कहा कि आदेश 10 दिसंबर को सुनाया जाएगा।
यह मामला एक महिला से संबंधित है जिसने केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) को ईमेल भेजकर आरोप लगाया था कि ममकूटाथिल ने उसका यौन उत्पीड़न किया। शिकायत राज्य पुलिस प्रमुख को भेज दी गई, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।
इससे पहले, केरल उच्च न्यायालय ने पुलिस को निर्देश दिया था कि 15 दिसंबर तक ममकूटाथिल को गिरफ्तार न किया जाए, क्योंकि यौन उत्पीड़न और जबरन गर्भपात कराने के आरोपों से जुड़े एक अन्य मामले में उनकी अग्रिम जमानत याचिका पर पुनर्विचार किया जा रहा है। पलक्कड़ के विधायक ममकूटाथिल आरोप सामने आने के बाद से सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए हैं।
भाषा आशीष नरेश
नरेश