नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और यूरोपीय संघ के व्यापार आयुक्त मैरोस सेफ्कोविच ने सोमवार को प्रस्तावित व्यापार समझौते से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सेफ्कोविच व्यापार वार्ता के लिए भारत आए यूरोपीय संघ (ईयू) अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई कर रहे हैं।
यह बैठक इस लिहाज से अहम है कि दोनों पक्ष व्यापार समझौते को जल्द अंतिम रूप देना चाहते हैं।
सेफ्कोविच ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा: ‘‘हमारी व्यापार और निवेश बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए पीयूष गोयल के साथ दो दिन की मैराथन बैठकों के लिए भारत में हूं।’’
यूरोपीय संघ की टीम में व्यापार महानिदेशालय सेबाइन वेयंड, भारत में ईयू के राजदूत हर्वे डेल्फिन, ईयू के मुख्य वार्ताकार क्रिस्टोफ कीनर और भारत में ईयू प्रतिनिधिमंडल के व्यापार खंड के प्रमुख पेट्रोस सोरमेलिस शामिल हैं।
दोनों पक्षों के बीच अभी तक इस्पात, कार्बन कर, वाहन और गैर-शुल्क बाधाओं जैसे कुछ क्षेत्रों में अभी तक सहमति नहीं बन पाई है।
भारत और 27 देशों के समूह ईयू ने आठ साल से ज़्यादा के अंतराल के बाद जून 2022 में व्यापक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए फिर से बातचीत शुरू की थी। बाजार खोलने के स्तर पर मतभेदों के कारण वर्ष 2013 में यह रुक गया था।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम