मुंबई, आठ दिसंबर (भाषा) दो कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद सोमवार को मुनाफावसूली होने से शेयर बाजारों में भारी गिरावट आने से निवेशकों की संपत्ति 7.12 लाख करोड़ रुपये कम हो गई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 609.68 अंक यानी 0.71 प्रतिशत टूटकर 85,102.69 अंक पर बंद हुआ।
इस गिरावट के बीच बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 7,12,514.68 करोड़ रुपये घटकर 4,64,19,108.91 करोड़ रुपये यानी 5.15 लाख करोड़ डॉलर रह गया।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में संपत्ति प्रबंधन के शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा कि बाजार में व्यापक गिरावट की वजह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के दर निर्णय से पहले सतर्क रुख, विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली और पूरे बाजार में तेज मुनाफावसूली रही।
भाषा पाण्डेय प्रेम
प्रेम