मकान में भड़की भीषण आग में एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले, दर्दनाक मौत

परिवार के एक अन्य सदस्य को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत गंभीर है। Fire breaks out in house, five members of the same family killed

  •  
  • Publish Date - March 8, 2022 / 01:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

वरकला (केरल)। वरकला के दलवापुरम में एक मकान में आग लगने से एक शिशु सहित पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि आग दुर्घटनावश लग गई थी। इलेक्ट्रिक और फोरेंसिक विशेषज्ञों की रिपोर्ट मिलने के बाद ही आग लगने के उचित कारण का पता चल पाएगा। दो मंजिला मकान के अलग-अलग कमरों में शव बरामद हुए हैं। परिवार के एक अन्य सदस्य को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत गंभीर है।

यह भी पढ़ें: 416 रुपए के निवेश पर लाडली को मिलेंगे 65 लाख.. महिला दिवस पर सरकार की शानदार स्कीम.. जानिए

स्थानीय लोगों के अनुसार, तड़के उन्होंने घर के सामने से आग की लपटें और धुआं निकलता देखा। उन्होंने परिवारवालों को आवाजें दीं, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

मौके पर पहुंचे दमकल कर्मी घर के पीछे का दरवाजा खोलकर अंदर गए। रेंज महानिदेशक (डीआईजी) आर निशांतिनी ने घर का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि भूतल और ऊपर के कमरे पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:  मकान में चल रहा था जिस्मफरोशी का कारोबार, 4 महिलाओं सहित पांच मिले संदिग्ध हालत में

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘ प्रथम दृष्टया, कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। इलेक्ट्रिक और फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे हैं और उनकी अंतिम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हम कुछ कह पाएंगे। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के अनुसार, आग देर रात करीब सवा बजे लगी थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि कार खड़ी करने के स्थान से आग और धुंआ निकलता दिखा था।’’

यह भी पढ़ें: क्या मैं झाड़ू लगाऊं? ग्वालियर फोर्ट में गंदगी देख अधिकारियों पर बरसे केंद्रीय पर्यटन मंत्री, लोगों से की ये अपील

दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण हो सकता है, जबकि वातानुकूलित कमरे, उचित वेंटिलेशन की कमी और ‘जिप्सम’ से बनी छत के कारण आग अधिक फैल गई। ऐसा हो सकता है कि परिवार के सदस्यों की मौत दम घुटने से हुई हो। शवों को पोस्टमार्टम के लिए तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: देश में छाने वाली है TATA की नई SUV.. Creta को देगी सीधे टक्कर, जानिए क्या होगी ‘ब्लैकबर्ड’ की खासियत