तिरुवनंपुरम, 15 फरवरी (भाषा) केरल सरकार ने जून, 2019 में इडुक्की जिले के एक थाने में हवालात में हुई 49 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने का सोमवार को निर्णय लिया।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने अपनी एक विशेष बैठक में न्यायिक आयोग की रिपोर्ट के आधार यह निर्णय लिया। आयोग ने इस मामले की जांच की थी।
राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ मंत्रिमंडल ने न्यायमूर्ति नारायण कुरुप आयोग के निष्कर्षों एवं उसकी सिफारिशों को स्वीकार करने का फैसला किया। उनमें हवालात में हुई मौत के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को बर्खास्त करने की संस्तुति की गयी है।’’
आयोग ने जनवरी में 150 पन्नों की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपी थी।
उल्लेखनीय है कि नेदुमकंडम में पुलिस ने 12 जून 2020 को के राजकुमार को वित्तीय धोखाधड़ी के सिलसिले में गिरफ्तार किया था और उसे 16 जून को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था।
लेकिन अगले चार दिनों तक उसका कथित रूप से उत्पीड़न किया गया जिसके बाद उसे पीरमाडे तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया और 21 जून को उसकी मौत हो गयी।
जनाक्रोश फैलने पर राज्य सरकार ने इसकी जांच के लिए आयोग नियुक्त किया।
इस मामले की जांच सीबीआई भी कर रही थी और उसने इस माह के प्रारंभ में नौ पुलिस अधिकारियों के विरूद्ध कोच्चि में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश