केरल में कोविड-19 के सर्वाधिक उपचाराधीन मामले

केरल में कोविड-19 के सर्वाधिक उपचाराधीन मामले

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 08:42 PM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 08:42 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 26 मई (भाषा) केरल में कोविड-19 के उपचाराधीन मामले सबसे अधिक हैं। वर्तमान में इससे 430 लोग संक्रमित हैं। केन्द्र सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार इस दक्षिणी राज्य में 19 मई से अब तक 335 नए मामले सामने आए हैं।

केरल में अब तक ठीक होने वालों की संख्या सर्वाधिक हैं। राज्य में 19 मई से अब तक 105 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसी अवधि के दौरान कोविड से दो लोगों की मौत हो गई।

राज्य सरकार ने सोमवार को कोविड के मामलों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी। आंकड़ों से पता चलता है कि भारत में वर्तमान में कोविड-19 के 1,010 उपचाराधीन मामले हैं।

भाषा शोभना माधव

माधव