कोच्चि (केरल), एक नवंबर (भाषा) केरल उच्च न्यायालय ने मंगलवार को बलात्कार और हत्या के प्रयास के आरोपी कांग्रेस विधायक एल्डोसे कुन्नापिल्ली को मामले की जांच करने वाले पुलिस दल के समक्ष रोज पेश होने का निर्देश दिया।
अदालत ने विधायक को रोजाना सुबह नौ बजे जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने और जांच में सहयोग करने को कहा।
राज्य सरकार ने 20 अक्टूबर को एक सत्र अदालत द्वारा कुन्नापिल्ली को दी गई राहत को रद्द करने का अनुरोध करते हुए उच्च न्यायालय में अर्जी दी थी।
अदालत मामले में अगली सुनवाई 8 नवंबर को करेगी।
भाषा अर्पणा अमित
अमित