कोच्चि, तीन जून (भाषा) केरल उच्च न्यायालय ने 2017 में एक अभिनेत्री के साथ की गई कथित छेड़छाड़ के मामले की जांच पूरी करने के लिए अपराध शाखा की टीम को दी गई समय सीमा बढ़ा दी है।
न्यायमूर्ति कौसर एडाप्पागथ ने जांच पूरी करने के लिए समय सीमा बढ़ाने की अभियोजन की अर्जी स्वीकार कर ली और अतिरिक्त आरोपपत्र दाखिल करने के लिए 15 जुलाई तक का समय दिया।
अदालत ने सात अप्रैल को 30 मई तक की समय सीमा दी थी।
अभियोजन ने अभिनेता दिलीप के मोबाइल फोन से लिये गये साक्ष्य की जांच करने तथा विषय में और गवाहों से पूछताछ करने के लिए और समय मांगा था।
भाषा सुभाष पवनेश
पवनेश