केरल: प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए मलयालम अभिनेता जयसूर्या

केरल: प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुए मलयालम अभिनेता जयसूर्या

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 02:30 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 02:30 PM IST

कोच्चि, 29 दिसंबर (भाषा) मलयालम अभिनेता जयसूर्या प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा की जा रही एक जांच के सिलसिले में सोमवार को यहां केंद्रीय एजेंसी के समक्ष पेश हुए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों के अनुसार, अभिनेता अपनी पत्नी के साथ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत दर्ज एक मामले की जांच के सिलसिले में एजेंसी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे थे।

जयसूर्या (47) मलयालम फिल्म उद्योग के एक प्रमुख अभिनेता एवं निर्माता हैं।

भाषा सुमित अमित

अमित