केरल : मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को पिता-भाई ने पीटा, मौत

केरल : मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को पिता-भाई ने पीटा, मौत

केरल : मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को पिता-भाई ने पीटा, मौत
Modified Date: January 16, 2026 / 04:05 pm IST
Published Date: January 16, 2026 4:05 pm IST

कोल्लम (केरल), 16 जनवरी (भाषा) केरल के कोल्लम जिले में मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति की उसके पिता और भाई द्वारा पिटाई किये जाने के बाद कथित तौर पर मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सस्थमकोट्टा के पास मयनागापल्ली सोसाइटी मुक्कू निवासी संतोष कुमार (32) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि संतोष के पिता रामकृष्णन और उनके बड़े भाई सनल को इस घटना के संबंध में गिरफ्तार किया गया है।

 ⁠

सस्थमकोट्टा पुलिस थाना के अधिकारियों ने बताया कि संतोष मानसिक बीमारी का इलाज करा रहा था और अक्सर हिंसक हो जाता था।

पुलिस ने बताया कि संतोष बृहस्पतिवार रात को परोसे गए खाने को लेकर नाराज था, जिसके कारण सनल के साथ उसकी बहस हुई।

मामले में दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, रामकृष्णन ने कथित तौर पर रात करीब 8.45 बजे संतोष पर लोहे की छड़ से हमला किया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं।

पुलिस ने बताया कि रामकृष्णन और सनल ने कथित तौर पर संतोष को अकेला छोड़ दिया था, और चिकित्सा सहायता न मिलने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि रामकृष्णन ने शुक्रवार सुबह एक पंचायत सदस्य को घटना की जानकारी दी, जिसने बाद में पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने शुरू में रामकृष्णन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। हालांकि, शुरुआती जांच में सनल की भूमिका सामने आने के बाद उसे भी हिरासत में ले लिया गया।

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में