केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1223 नये मामले सामने आये, 83 मरीजों की मौत

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 1223 नये मामले सामने आये, 83 मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - March 7, 2022 / 07:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

तिरूवनंतपुरम, सात मार्च (भाषा) केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,223 नये मामले सामने आये जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 65,13,312 हो गयी है । राज्य सरकार की ओर से जारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी है । वहीं, आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 61 नये मामले सामने आए।

केरल सरकार द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य में संक्रमण से 83 लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या 66,263 हो गयी है ।

इसमें कहा गया है कि अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 2424 लोग संक्रमण से ठीक हुये हैं जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 64,33,365 पर पहुंच गयी है।

बयान में कहा गया है कि प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब 12868 हो गयी है ।

इस बीच, आंध्र प्रदेश के अमरावती में राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में संक्रमण के 61 नये मामले सामने आये हैं जो पिछले छह महीने में सबसे कम दैनिक संख्या है। नये मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 2318478 हो गयी है ।

बुलेटिन के अनुसार राज्य में लगातार छठे दिन कोविड-19 से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और कुल मृतक संख्या 14,729 बनी हुई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि 237 लोगों के ठीक होने के बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या 23,02,862 पर पहुंच गयी है।

राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 887 है ।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश