केरल : दो माह की गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल पुन: खुले

केरल : दो माह की गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल पुन: खुले

  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 05:35 PM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 05:35 PM IST

अलप्पुझा (केरल), दो जून (भाषा) केरल में दो माह की गर्मी की छुट्टियों के बाद शैक्षणिक संस्थान सोमवार को पुन: खुल गए।

शहरों और गांवों के स्कूलों में नए शैक्षणिक वर्ष के मौके पर नयी किताबें, बैग और वर्दी के साथ बच्चों की भीड़ देखी गई। इस मौके पर शिक्षकों ने अपने-अपने स्कूलों को तोरणद्वार, गुब्बारों और नारियल के पत्तों से सजाया।

कई शैक्षणिक संस्थानों में स्कूल अधिकारियों और अभिभावक-शिक्षक संघों ने ढोल और तालियां बजाकर नए विद्यार्थियों का स्वागत किया।

इस बीच, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अलप्पुझा में एक सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित एक समारोह में दीप जलाकर ‘‘प्रवेशोत्सवम 2025-26’’ का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने अध्ययन सामग्री के राज्य-स्तरीय वितरण कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अपने संबोधन में कहा कि बच्चों को शिक्षा के माध्यम से ज्ञान से आगे बढ़कर और विवेक को आत्मसात करने में सक्षम होना चाहिए।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा