खट्टर ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए पांच लाख दस हजार रुपये

खट्टर ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए पांच लाख दस हजार रुपये

  •  
  • Publish Date - January 31, 2021 / 12:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

चंडीगढ़, 31 जनवरी (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए रविवार को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र को पांच लाख दस हजार रुपये का चेक सौंपा।

एक आधिकारिक वक्तव्य के अनुसार, खट्टर ने हरियाणा की ‘श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास निधि समर्पण अभियान’ समिति को चेक सौंपा।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के सचिव डॉ सुरेंद्र जैन और अन्य लोग भी उपस्थित थे।

वक्तव्य में कहा गया कि मुख्यमंत्री को श्री राम जन्मभूमि मंदिर की तस्वीर भेंट में दी गई।

भाषा यश वैभव

वैभव