चाको पर खेड़ा का कटाक्ष: बहुत देर कर दी हुजूर जाते जाते

चाको पर खेड़ा का कटाक्ष: बहुत देर कर दी हुजूर जाते जाते

  •  
  • Publish Date - March 10, 2021 / 11:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता पी सी चाको के कांग्रेस छोड़ने को लेकर बुधवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली में प्रभारी रहते हुए गुटबाजी को बढ़ावा देने वाले व्यक्ति ने पार्टी से जाने में बहुत देर कर दी।

उन्होंने चाको के एक बयान को लेकर ट्वीट किया, ‘‘ यह बात वह व्यक्ति कहता है जिसने दिल्ली में गुटबाजी को सक्रियता के साथ प्रोत्साहित किया और बढ़ावा दिया। बहुत देर कर दी हुजूर जाते जाते।’’

चाको ने बुधवार को पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार तय करने में गुटबाजी हावी रही।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के समय चाको कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी थे। उस चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल सका था और ज्यादातर सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। इस चुनाव के बाद ही चाको ने प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था।

भाषा हक

हक नरेश

नरेश