कोलकाता: Kolkata Doctor Murder Case कोलकाता में हुए बलात्कार के बाद हत्या के मामले में अब सीबीआई की एंट्री हो गई है। सीबीआई की टीम ने टीएमसी विधायक सुदीप्त रॉय के घर और नर्सिंग होम पर दबिश दी है। उनके आवास के अलावा सीबीआई अधिकारी पास ही में स्थित उनके निजी नर्सिंग होम में भी छापेमारी और तलाशी की।
Read More: आज चमक उठेगी इन पांच राशि के जातकों की किस्मत, लक्ष्मी जी की कृपा से होगी फन की बारिश
Kolkata Doctor Murder Case आपको बता दें कि गुरुवार को सीबीआई द्वारा पूछताछ की गई और तलाशी अभियान की। इस दौरान सुदीप्त रॉय का नंबर और संदीप घोष की कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड में मिला। जांचकर्ताओं के बाहर निकलने के बाद, सुदीप्त ने एक प्रेस कांफ्रेंस की और कहा कि जांच हाई कोर्ट की निगरानी में चल रही है। इसलिए वह जांचकर्ताओं को हर संभव मदद देने के लिए तैयार हैं।
सीबीआई का यह छापेमारी अभियान आरजी कर अस्पताल में हुई महिला डॉक्टर की बलात्कार और हत्या के मामले की जांच को आगे बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार इस मामले में सुदिप्त रॉय का बयान भी दर्ज किया जाएगा।