कोलकाता, 21 फरवरी (भाषा) कोलकाता में अपने घर में मृत पाई गईं दो महिलाओं और एक नाबालिग लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उनकी हत्या की पुष्टि होने के एक दिन बाद पुलिस अब इसमें शामिल लोगों और अपराध के पीछे के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि जांचकर्ता दोनों महिलाओं के पतियों (जो भाई हैं) या बाहरी लोगों की संभावित संलिप्तता की भी जांच कर रहे हैं।
अधिकारी ने कहा, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि दोनों महिलाओं और किशोरी की हत्या की गई थी और इस निष्कर्ष से यह सवाल उठता है कि अपराध के पीछे कौन था। हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या पतियों ने अपनी पत्नियों और नाबालिग लड़की की हत्या की या परिवार के बाहर के लोग हत्या में शामिल थे।”
अधिकारी ने बताया कि दोनों महिलाओं के शवों के पोस्टमार्टम से पता चला है कि उनकी कलाई कटी हुई थी और गले पर गहरे जख्म के निशान थे, जिससे पता चलता है कि उनकी मौत चोटों के कारण हुई थी। नाबालिग लड़की की मौत जहर के कारण हुई।
टांगरा इलाके में स्थित इस मकान में दो भाई प्रणय और प्रसून डे अपनी पत्नियों सुदेशना और रोमी के साथ रहते थे। इसी मकान में प्रणय का बेटा और प्रसून की बेटी भी रहते थे।
परिवार के तीन सदस्य टांगरा स्थित अपने घर में मृत पाए गए जबकि बुधवार की सुबह शहर में मेट्रो रेल के खंभे से कार के टकराने से तीन अन्य सदस्य घायल हो गए। घायलों में से एक ने पुलिस को परिवार में हुई मौतों के बारे में बताया।
अधिकारी ने बताया कि भाइयों ने पहले पुलिस के सामने दावा किया था कि परिवार के सदस्यों के बीच आत्महत्या की योजना बनी थी, जिसके बाद सभी ने दलिये में नींद की गोलियां मिलाकर खा ली थीं।
उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि वे हमें गुमराह करने की कोशिश कर रहे थे। वे कुछ छिपाने की कोशिश कर रहे थे। हमें उनसे पूछताछ करनी होगी। एक बार जब उन्हें बातचीत के लिए फिट घोषित कर दिया जाएगा तो हमारे अधिकारी उनसे पूछताछ शुरू कर देंगे।”
पुलिसकर्मी ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए दोनों भाइयों और लड़के की हालत में सुधार बताया गया है।
जांचकर्ताओं को पता चला है कि परिवार का चमड़े का कारोबार है और वह आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहा है।
भाषा
शुभम प्रशांत
प्रशांत