कोविड-19 टीके की कमी के चलते कोलकाता नगर निगम ने टीकाकरण कार्यक्रम रोका

कोविड-19 टीके की कमी के चलते कोलकाता नगर निगम ने टीकाकरण कार्यक्रम रोका

  •  
  • Publish Date - September 13, 2021 / 06:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

कोलकाता, 13 सितंबर (भाषा) कोविड-19 से बचाव के लिए कोलकाता नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को खुराक की अनुपलब्धता के चलते सोमवार को ‘अनिश्चितकाल’ के लिए रोक दिया गया। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक कोलकाता नगर निगम (केएमसी) ने टीकाकरण कार्यक्रम को रोकने का फैसला किया है क्योंकि उसके पास कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीके की खुराक समाप्ति के कगार पर पहुंच गई है।

केएमसी के अधिकारी ने कहा, ‘‘ टीके की खुराक की कमी के चलते हमने अपने 38 स्वास्थ्य इकाइयों पर टीकाकरण रोकने का फैसला किया है। जबतक केंद्र टीके की और खुराक की आपूर्ति नहीं करता, हम टीकाकरण कार्यक्रम दोबारा शुरू नहीं कर सकते हैं।’’

उन्होंने बताया कि नगर निकाय ने अबतक शहर और आस-पास के करीब 50 लाख लोगों का टीकाकरण किया है।

भाषा धीरज नरेश

नरेश