कोविड-19: केन्द्रीय दल ने गुजरात के तीन शहरों का दौरा किया

कोविड-19: केन्द्रीय दल ने गुजरात के तीन शहरों का दौरा किया

  •  
  • Publish Date - November 22, 2020 / 06:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

अहमदाबाद, 22 नवम्बर (भाषा) कोविड-19 स्थिति का जायजा लेने के लिए गुजरात आए एक केन्द्रीय दल ने रविवार को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से मुलाकात की।

केन्द्रीय दल ने अहमदाबाद, वडोदरा और मेहसाणा का दौरा करने के बाद यह मुलाकात की।

एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के निदेशक सुजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय दल ने राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए उठाये गये कदमों पर संतोष व्यक्त किया।

इसमें कहा गया है कि टीम ने विशेष रूप से घर में पृथक-वास, गुजरात में क्षेत्र विशेष निगरानी एवं व्यवस्थित निगरानी जैसे कदमों की प्रशंसा की।

भाषा

देवेंद्र प्रशांत

प्रशांत