पश्चिम बंगालः भाजपा कार्यकर्ता का शव स्कूल भवन में फंदे से लटका मिला

पश्चिम बंगालः भाजपा कार्यकर्ता का शव स्कूल भवन में फंदे से लटका मिला

  •  
  • Publish Date - December 9, 2020 / 10:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

कूचबिहार, नौ दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में बुधवार को एक स्कूल भवन में फंदे पर भाजपा कार्यकर्ता का शव लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ये भी पढ़ें- ननकीराम कंवर ने रमन सरकार पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप, वायरल हुआ ये पत्र

भाजपा ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया, हालांकि टीएमसी ने आरोप को नकार दिया।

पुलिस ने कहा कि स्वपन दास(30) का शव तूफानगंज में स्कूल भवन के अंदर लटका हुआ मिला। पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

भाजपा ने आरोप लगाया कि दास की हत्या मंगलवार की रात तृणमूल कांग्रेस से जुड़े ‘बदमाशों’ ने की और उनके शव को फंदे पर लटका दिया गया।

ये भी पढ़ें- बिलासपुर पहुंचीं प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, कहा- बीजेपी ने तैयार किया तीन साल का रोड मैप, जो

भाजपा के एक स्थानीय नेता ने कहा,”फर्श पर खून के धब्बे थे और उसके (दास के) पैर जमीन को छू रहे थे। टीएमसी ने उसकी निर्मम हत्या की है।”

टीएमसी ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि भाजपा ‘घटिया राजनीति’ के लिए हर अप्राकृतिक मौत को सत्तारूढ़ दल से जोड़ने की कोशिश कर रही है।

उत्तर बंगाल विकास मंत्री रवींद्रनाथ घोष ने कहा कि किसी की भी मौत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और तृणमूल कांग्रेस किसी भी तरह से दास की मौत में शामिल नहीं है।”

पढ़ें- आर्थिक अनियमितताओं की शिकायतें अब की जा सकेंगी ऑनलाइन, सीएम बघेल ने ACB और EOW का वेबसाइट किया लॉन्च, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

उन्होंने कहा, ‘भाजपा राज्य में हर एक अप्राकृतिक मौत के साथ घटिया राजनीति करके लोगों को भड़का रही है।’