Kumar Vishwas on Delhi Result: कुमार विश्वास ने कहा, ‘केजरीवाल चरित्रहीन, निर्लज्ज और मित्रहंता, देश में शुरू हुआ आम आदमी पार्टी का पतन”.. सुनें..
इस चुनाव के नतीजों ने दिल्ली की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत दे दिए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा की नई सरकार दिल्ली के विकास और प्रशासन में क्या कदम उठाती है।
Kumar Vishwas on Delhi Assembly Result || Image - ANI News
- दिल्ली में 10 साल से काबिज आम आदमी पार्टी की करारी हार
- पूर्व सीएम केजरीवाल और शिक्षा मंत्री रहे सिसोदिया भी हारे चुनाव
- भाजपा ने हासिल किया स्पष्ट बहुमत, बनाएंगे सरकार
- इस चुनाव में भी कांग्रेस का फ्लॉप शो जारी
- पार्टी अबतक नहीं जीत पाई है एक भी सीट
Kumar Vishwas on Delhi Assembly Result: नई दिल्ली: अन्ना आंदोलन के प्रमुख सदस्य और आम आदमी पार्टी (आप) की स्थापना में अहम भूमिका निभाने वाले मशहूर शायर कुमार विश्वास ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जीत की बधाई दी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया।
Delhi Vidhan Sabha Election Results in Hindi
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान कुमार विश्वास ने कहा, “मैं भाजपा को उनकी जीत पर बधाई देता हूँ और उम्मीद करता हूँ कि वे दिल्ली के नागरिकों के हित में कार्य करेंगे। जहाँ तक अरविंद केजरीवाल की बात है, मुझे उस व्यक्ति के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है जिसने ‘आप’ कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया। आज, दिल्ली उससे मुक्त हो चुकी है। उसने उन सपनों को सिर्फ अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के लिए इस्तेमाल किया। अब, न्याय मिल गया है। जब हमें मनीष सिसोदिया के जंगपुरा से हारने की खबर मिली, तो मेरी पत्नी की आँखों में आँसू आ गए।”
#WATCH | On #DelhiElectionResults, former AAP leader & poet Kumar Vishwas says, “I congratulate the BJP for the victory and I hope that they’ll work for the people of Delhi… I have no sympathy for a man who crushed the dreams of AAP party workers. Delhi is now free from him…… pic.twitter.com/RffWg98Sg3
— ANI (@ANI) February 8, 2025
Kumar Vishwas on Delhi Assembly Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग स्पष्ट हो चुके हैं। इस चुनाव में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सहित आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज चेहरे हार चुके हैं। हालांकि, कालकाजी सीट से आतिशी ने जीत दर्ज की है। निर्वाचन आयोग की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा ने 44 सीटें जीत ली हैं, जो बहुमत के आंकड़े से 8 अधिक हैं, और वे अभी भी 4 सीटों पर आगे चल रही हैं।
पिछले दो विधानसभा चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी आम आदमी पार्टी इस बार अब तक 21 सीटें जीत चुकी है और कुछ सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। इन नतीजों से यह स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल का युग समाप्त हो चुका है और भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। वहीं, कांग्रेस की स्थिति और भी खराब रही, क्योंकि पार्टी अब तक एक भी सीट जीतने में नाकाम रही है। उसके किसी भी उम्मीदवार को बढ़त तक नहीं मिल पाई है।
Kumar Vishwas on Delhi Assembly Result: इस चुनाव के नतीजों ने दिल्ली की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत दे दिए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भाजपा की नई सरकार दिल्ली के विकास और प्रशासन में क्या कदम उठाती है।
No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



