कांग्रेस की गठबंधन सरकार गिरने के बाद कुमारस्वामी ने सीएम येदियुरप्पा से दूसरी बार की मुलाकात, अटकलों का बाजार गर्म

कांग्रेस की गठबंधन सरकार गिरने के बाद कुमारस्वामी ने सीएम येदियुरप्पा से दूसरी बार की मुलाकात, अटकलों का बाजार गर्म

  •  
  • Publish Date - November 13, 2020 / 04:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

बेंगलुरु: जद (एस) नेता एच. डी. कुमारस्वामी ने शुक्रवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बी. एस. येदियुरप्पा से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार, कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री से उनके आवासीय कार्यालय ‘कृष्णा’ में मुलाकात की। दोनों नेताओं की यह मुलाकात करीब 15 मिनट चली। उनके साथ जद (एस) नेता और मेलकोटे से विधायक सी. एस. पुट्टाराजू भी थे।

Read More: दीवाली पर देशवासियों से पीएम मोदी की अपील, कहा- सैनिकों के सम्मान में एक दीया जरूर जलाएं

कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच उनके विधानसभा क्षेत्र को लेकर चर्चा हुई। हालांकि, इस मुलाकात से राजनीतिक हलकों में चर्चा होने लगी है क्योंकि पिछले साल कुमारस्वामी नीत जद (एस) व कांग्रेस की गठबंधन सरकार गिरने के बाद दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाकात है।

Read More: मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज 18 कोरोना मरीजों की मौत, 1548 नए संक्रमितों की हुई पुष्टि

इससे पहले दोनों की 11 सितंबर को मुलाकात हुई थी। उस वक्त दोनों ने कहा था कि उनके बीच जद (एस) विधायक मंजूनाथ के विधानसभा क्षेत्र दसराहाली में बारिश से हुई तबाही को लेकर चर्चा हुई है।

Read More: प्रदेश में आज 1048 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 11 संक्रमितों की हुई मौत, 833 मरीज स्वस्थ