Kurnool Love Triangle Crime: प्रेमी की डॉक्टर पत्नी को लगाया HIV का इंजेक्शन, प्यार में पागल महिला ने रची खौफनाक साजिश, पूरी कहानी जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश

Kurnool Love Triangle Crime: प्रेमी की डॉक्टर पत्नी को लगाया HIV का इंजेक्शन, प्यार में पागल महिला ने रची खौफनाक साजिश, पूरी कहानी जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश

Kurnool Love Triangle Crime: प्रेमी की डॉक्टर पत्नी को लगाया HIV का इंजेक्शन, प्यार में पागल महिला ने रची खौफनाक साजिश, पूरी कहानी जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश

Kurnool Love Triangle Crime/Image Source: Generated by AI

Modified Date: January 27, 2026 / 01:27 pm IST
Published Date: January 27, 2026 1:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्यार में पागल महिला ने रची खौफनाक साजिश
  • प्रेमी की पत्नी को HIV का इंजेक्शन
  • आंध्र प्रदेश में दिल दहला देने वाली कहानी

कर्नूल: Kurnool Love Triangle Crime:  आंध्र प्रदेश के कर्नूल में एक महिला ने अपने प्रेमी की पत्नी को हत्यारहित करने की खौफनाक साजिश रची। उसका मानना था कि जो मेरा नहीं हो सका, वह किसी और का भी नहीं होना चाहिए। इस जुनून में उसने पहले सड़क हादसे की साजिश रची और फिर प्रेमी की पत्नी के गले में HIV से संक्रमित खून का इंजेक्शन लगाने की कोशिश की।

प्यार में पागल महिला ने रची खौफनाक साजिश (Andhra Pradesh Crime)

Kurnool Love Triangle Crime: पुलिस के मुताबिक कर्नूल शहर के रहने वाले डॉ. करुणाकर जो एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में कार्यरत हैं और उनकी पत्नी डॉ. श्रावणी जो उसी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं से पहले नर्स वसुंधरा की जान-पहचान हुई थी। धीरे-धीरे यह जान-पहचान प्यार में बदल गई लेकिन बाद में करुणाकर ने डॉ. श्रावणी से शादी कर ली। वसुंधरा को अपने प्रेमी को पाने में नाकामी के बाद बदले की भावना ने उसे पागल बना दिया। उसने पहले एक सड़क हादसे की साजिश रची और महिला को मदद के बहाने ऑटो में बैठाकर रास्ते में उसका गला में HIV इंजेक्शन लगा दिया।

प्रेमी की पत्नी को HIV का इंजेक्शन (Love Triangle Crime News)

Kurnool Love Triangle Crime:  घटना के दौरान महिला ने शक जताया और अपने पति को जानकारी दी। पुलिस जांच में पाया गया कि वसुंधरा ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘राजू वेड्स रामभाई’ से प्रेरणा लेकर यह खौफनाक कदम उठाया। CCTV फुटेज और तकनीकी सबूतों के आधार पर पुलिस ने वसुंधरा उसकी दोस्त ज्योति और उनके दोनों बच्चों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।