नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) नामक छात्र संगठन ने फलस्तीन के साथ एकजुटता दिखाते हुए शनिवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के कला संकाय में विरोध प्रदर्शन किया।
श्रमिक वर्ग और हाशिये पर पड़े वर्गों का प्रतिनिधित्व करने वाले इस छात्र समूह ने इजराइल और फलस्तीन के बीच जारी युद्ध में गाजा में युद्धविराम की मांग की।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बिना अनुमति के प्रदर्शन करने के आरोप में करीब 10 छात्रों को हिरासत में लिया। उन्होंने बताया कि उन्हें बुराड़ी पुलिस थाने ले जाया गया और बाद में रिहा कर दिया गया।
अधिकारी ने बताया, ‘प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं ली थी और आग्रह के बावजूद उन्होंने प्रदर्शन समाप्त नहीं किया। करीब 10 छात्रों को कला संकाय से हिरासत में लिया गया और उन्हें बुराड़ी ले जाया गया।’
भाषा अमित रंजन
रंजन