बाराबंकी में मजदूर ने अवैध संबंधों के शक में पत्‍नी की हत्‍या की, गिरफ्तार

बाराबंकी में मजदूर ने अवैध संबंधों के शक में पत्‍नी की हत्‍या की, गिरफ्तार

बाराबंकी में मजदूर ने अवैध संबंधों के शक में पत्‍नी की हत्‍या की, गिरफ्तार
Modified Date: November 27, 2023 / 12:17 pm IST
Published Date: November 27, 2023 12:17 pm IST

बाराबंकी (उप्र), 27 नवंबर (भाषा) बाराबंकी जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र में सोमवार को तड़के एक ईंट भट्ठे पर कार्यरत मजदूर ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की फावड़ा मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सूचना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस अधीक्षक (एसपी) दिनेश कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीतापुर जिले के थाना महमूदाबाद क्षेत्र का निवासी मोतीलाल अपनी पत्नी रजनी (27) के साथ यहां घुंघटेर क्षेत्र के ग्राम बद्दूपुरवा स्थित मंसूरी ईंट भट्ठे पर काम करता था तथा भट्ठा परिसर में ही झोपड़ी बनाकर रहता था। उसके अन्य साथी भी वहीं पर रहते थे।

 ⁠

एसपी ने बताया कि मोतीलाल को अपनी पत्नी पर किसी और से अवैध संबंध होने का शक था और इसी बात को लेकर आज सुबह दोनों के बीच झगड़ा हो गया। नाराज मोतीलाल ने झोपड़ी के अंदर रखे फावड़े से पत्नी पर कई वार किए जिससे रजनी की मौके पर ही मौत हो गयी।

सिंह के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

रजनी को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

भाषा सं आनन्द नरेश मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में