मशीन के नीचे दबकर श्रमिक की मौत

मशीन के नीचे दबकर श्रमिक की मौत

  •  
  • Publish Date - April 6, 2023 / 04:07 PM IST,
    Updated On - April 6, 2023 / 04:07 PM IST

नोएडा (उप्र), छह अप्रैल (भाषा) नोएडा में फेस -2 थानाक्षेत्र में एक फैक्टरी में काम करते समय 21 वर्षीय एक युवक की मशीन के नीचे दबकर मौत हो गई।

थाना प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि बीती रात फैक्टरी में काम करते समय पप्पू मशीन के नीचे दब गया जिसके बाद उसे उपचार के लिए गंभीर हालत में एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।

तिवारी ने बताया कि अस्पताल में आज उपचार के दौरान पप्पू की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पप्पू उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद का रहने वाला था।

भाषा सं राजकुमार

राजकुमार