Lakhpati can make this old note of 1 rupee, know

1 रुपये का यह पुराना नोट बना सकता है लखपति, जानिए- क्या है तरीका? और कैसे मिलेगी रकम

Lakhpati can make this old note of 1 rupee, know

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : October 29, 2021/3:39 pm IST

नई दिल्ली। अगर आप भी पुराने नोट या सिक्के जमा करने का शौक रखते हैं, तो यह आपके लिए कमाई का जरिया बन सकता है। कई बार लोग पुराने सिक्कों या नोटों को बहुत संभाल कर रखते हैं। बता दें, आज ऐसे ही 1 रुपये के नोट के बारे में बात करते हैं, जिसे बेच कर आप लखपति बन सकते हैं।

पढ़ें- रेलवे ने 1 ही दिन में वापस लिया अपना फैसला, 25% शेयर गिरने के बाद रेल मंत्रालय का यू-टर्न! क्या फैसला था समझिए 

अगर आपके पास 1, 5 और 10 रुपए के नोट इकट्ठे किए हैं और उनका एक गुल्लक तैयार किया है, तो अब वो नोट आपको लखपति बना देंगे। ये नोट भले ही चलन में नहीं हैं, लेकिन उनकी वैल्यू आज बहुत ज्यादा हो गई है. दरअसल, कई वेबसाईट पर इन नोटों की नीलामी हो रही है जिसके एवज में अच्छी खासी रकम दी जा रही है।

पढ़ें- 2024 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है तो 2022 में योगी को फिर मुख्यमंत्री बनाना होगा, शाह का बड़ा बयान

भारत सरकार की ओर से भले ही ये नोट प्रचलन में नहीं है लेकिन इसक वैल्यू हजारों रुपये की है.
1 रुपये के नोटों का बंडल लाखों रुपये में बिक सकता है.
CoinBazzar की वेबसाइट पर 1 रुपये के बंडल की कीमत 49,999 रुपये है लेकिन डिस्काउंट के बाद इस बंडल की कीमत 44,999 रुपए है.
इसके लिए आप वेबसाइट पर शॉप सेक्शन में जाएं और नोट्स पर
क्लिक कर नोट्स बंडल में जाएं.
यहां पर आपको इसकी जानकारी मिलेगी.
इस नोट पर 1957 में गवर्नर एचएम पटेल का साइन और इसका
सीरियल नंबर 123456 होना चाहिए.

पढ़ें- 17 साल की लड़की लव अफेयर में हो गई प्रेग्नेंट, अब यू्ट्यूब देखकर बच्चे को दिया जन्म

कहां पर बेचें 1 रुपये का पुराना नोट

अगर आपके पास 1 रुपये का यह दुर्लभ किस्म नोट है, तो आप ऐड प्लेटफॉर्म क्विकर पर इसे ऑनलाइन बेच सकते हैं.
इस वेबसाइट पर इस दुर्लभ नोट के लिए खरीदार मोटी रकम दे रहे हैं.
1 रुपये के नोट को बेचने के लिए आप सबसे पहले क्विकर पर एक सेलर के तौर पर रजिस्टर करें.
इसके बाद आप इस नोट की फोटो क्लिक करके अपलोड करें.
इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें.
वेबसाइट आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफाई करेगा.
जानें- कैसे करें एक्स्ट्रा कमाई

पढ़ें- सीमा विवाद पर चीन की घेराबंदी, भारत ने बॉर्डर पर भेजे कई आधुनिक हथियार.. साबित होंगी गेम-चेंजर