लक्षद्वीप प्रशासन ने वाम दल के सासंदों का प्रवेश की इजाजत संबंधी आवेदन अस्वीकार किया | Lakshadweep administration rejects left party's application for permission to enter sasands

लक्षद्वीप प्रशासन ने वाम दल के सासंदों का प्रवेश की इजाजत संबंधी आवेदन अस्वीकार किया

लक्षद्वीप प्रशासन ने वाम दल के सासंदों का प्रवेश की इजाजत संबंधी आवेदन अस्वीकार किया

लक्षद्वीप प्रशासन ने वाम दल के सासंदों का प्रवेश की इजाजत संबंधी आवेदन अस्वीकार किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 pm IST
Published Date: July 6, 2021 9:03 am IST

कोच्चि, छह जुलाई (भाषा) लक्षद्वीप प्रशासन ने वामदल के आठ सांसदों के केंद्र शासित प्रदेश में प्रवेश की इजाजत के आवेदन को अस्वीकार कर दिया और कहा कि इससे तटीय राज्य का शांतिपूर्ण माहौल ‘‘निश्चित ही बिगड़ेगा।’’

प्रवेश की इजाजत मांगने के लिए आवेदन देने वालों में हैं राज्यसभा सदस्य एलामाराम करीम, वी शिवदासन, बिनॉस विस्वाम, एम वी श्रेयाम्स कुमार, के सोमप्रसाद, जॉन ब्रिटास और लोकसभा सांसद थॉमस छझीकदन तथा ए एम आरिफ।

दो दिन पहले प्रशासन ने यही कारण बताते हुए कांग्रेस सांसद हिबी ऐडन और टी एन प्रतापन के केंद्र शासित प्रदेश में प्रवेश संबंधी आवेदन अस्वीकार कर दिए थे।

सोमवार को जारी आदेश में लक्षद्वीप के जिलाधिकारी अस्कर अली ने कहा कि ‘‘तटीय राज्य में राजनीतिक गतिविधियों के लिए सांसदों के दौरे से यहां का शांतिपूर्ण माहौल निश्चित ही खराब होगा और यह आम जनता के हितों, सार्वजनिक व्यवस्था और केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा के खिलाफ होगा।’’

उल्लेखनीय है कि प्रशासक प्रफुल्ल खोड़ा पटेल के लक्षद्वीप में सुधार के कदमों के क्रियान्वयन के फैसले के खिलाफ बीते कुछ हफ्तों से यहां के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों की संस्था ‘सेव लक्षद्वीप फोरम’ ने आरोप लगाया कि इन कदमों को लागू करने से पहले यहां के लोगों को भरोसे में नहीं लिया गया। संस्था ने इन्हें ‘जन विरोधी कदम’ बताया है।

भाषा मानसी शाहिद

शाहिद

लेखक के बारे में