भूस्खलन के कारण सिक्किम और प. बंगाल के बीच सड़क संपर्क टूटा

भूस्खलन के कारण सिक्किम और प. बंगाल के बीच सड़क संपर्क टूटा

  •  
  • Publish Date - October 9, 2022 / 12:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

गंगटोक, नौ अक्टूबर (भाषा) सिक्किम में रविवार तड़के भारी बारिश से कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ जिससे गंगटोक और पश्चिम बंगाल के बीच सड़क संपर्क टूट गया।

इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बड़े पत्थर गिरने से पूर्वी सिक्किम में सिंगटम और रंगपो के बीच दो स्थानों-19 माइल और 20 माइल पर राष्ट्रीय राजमार्ग-10 अवरुद्ध हो गया।

उन्होंने बताया कि सिंगटम से गंगटोक जाने वाली सड़क भी 32 माइल क्षेत्र में अवरुद्ध हो गयी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘मलबे को हटाने तथा मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए फिर से खोलने में पूरा दिन लग सकता है। सिलीगुड़ी की ओर जाने वाले लोगों को पश्चिम बंगाल सीमा में प्रवेश करने के लिए सेंट्रल पेंडम या पैकयोंग से गुजरने वाली सड़कों का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है।’’

भाषा गोला नेत्रपाल

नेत्रपाल