स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने गाया गीत ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’, Youtube पर शेयर किया वीडियो, पीएम मोदी के रैली में सुनाई कविता से हुईं थी प्रभावित

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने गाया गीत 'सौगंध मुझे इस मिट्टी की', Youtube पर शेयर किया वीडियो, पीएम मोदी के रैली में सुनाई कविता से हुईं थी प्रभावित

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने गाया गीत ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’,  Youtube पर शेयर किया वीडियो, पीएम मोदी के रैली में सुनाई कविता से हुईं थी प्रभावित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: March 30, 2019 11:17 am IST

मुंबई। पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपने एक भाषण में एक कविता की पंक्तियों ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’ का भी उपयोग किया था। स्वर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने पीएम मोदी द्वारा भाषण में बोली गई कविता ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की’ को अपनी आवाज दी है। कविता जवानों को समर्पित करते हुए स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने इसी खूबसूरत पंक्तियों को स्वरबध्द किया है। बता दें कि बीजेपी ने इस कविता को चुनाव कैंपेन का गीत बनाया है।

ये भी पढ़ें- FaceBook Live पर लग सकता बैन, क्राइस्टचर्च आतंकी हमले के बाद कंपनी …

अपने देशभक्ति से भरे इस गाने का वीडियो लता मंगेशकर ने ट्विटर पर शेयर भी किया है। इसमें लता मंगेशकर कहती हुई दिखती हैं, “कुछ दिनों पहले मैं भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र भाई मोदी जी का भाषण सुन रही थी। उन्होंने कविता की कुछ पंक्तियां कही थीं जो मुझे वास्तव में हर भारतीय के मन की बात लगी। और वो पंक्तियां मेरे मन को भी छू गईं। उसे मैंने रिकॉर्ड किया। और आज हमारे देश के वीर जवानों को और जनता को मैं समर्पित करती हूं, जय हिंद….”

 ⁠

सौगंध मुझे इस मिट्टी की

ये भी पढ़ें- लेडी ड्रग इंस्पेक्टर पर दागी चार गोलियां, खुद को भी मारी गोली, दोनो…

बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालाकोट स्ट्राइक के बाद राजस्थान के चुरू में आयोजित रैली में अपने भाषण के दौरान इस कविता की शुरुआती पंक्तियां सुनाई थीं। पीएम मोदी ने कहा था, “2014 के मेरे उन शब्दों को मां भारती के वीरों को नमन करते हुए आज मैं फिर से दोहरा रहा हूं। सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। मेरा वचन है भारत मां को। तेरा शीश झुकने नहीं दूंगा।”


लेखक के बारे में