Lawrence bishnoi latest news: ‘लॉरेंस बिश्नोई का हो गया है इंतज़ाम.. जेल से निकलते ही ठोंक देंगे’.. जानें किसने रची है गैंगस्टर के कत्ल की साजिश
Lawrence Bishnoi's murder planned by Karni Sena करणी सेना के नेता ने कहा, 'राज शेखावत डरता है तो सिर्फ महादेव से, परमात्मा से। लॉरेंस से क्यों डरे। वह है क्या? वह कायर है। जेल में 12 साल से बंद है।
Lawrence Bishnoi's murder planned by Karni Sena
मुंबई: अहमदाबाद के जेल में बंद चर्चित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है। लॉरेंस ने पहले बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। फिर सांसद पप्पू यादव को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। मुंबई के मशहूर नेता बाब सिद्दीकी हत्याकांड में भी लॉरेंस गैंग का नाम सामने आया था। बहरहाल भारत में करणी सेना नाम का संगठन लॉरेंस के खिलाफ मोर्चा खोले हुए है। (Lawrence Bishnoi’s murder planned by Karni Sena) क्षत्रिय करणी सेना के प्रमुख राज शेखावत ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई के जेल से निकलते ही ठोक दिया जाएगा। यह वही शेखावत है जिन्होंने पिछले दिनों लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर या हत्या पर 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए के इनाम की घोषणा की थी।
Raj shekhawat latest annoncement
करणी सेना के नेता ने कहा, ‘राज शेखावत डरता है तो सिर्फ महादेव से, परमात्मा से। लॉरेंस से क्यों डरे। वह है क्या? वह कायर है। जेल में 12 साल से बंद है। जमानत पर निकलता नहीं है । उसे डर है कि निकला तो ठोक दिया जाएगा। और ठोका जाएगा। जिस दिन निकलेगा हम ठोक देंगे। नहीं ठोका तो मेरा नाम नहीं राज शेखावत । उसका गैंग गंदगी है साफ करना जरूरी है।’
लॉरेंस की हत्या कौन करेगा के सवाल अपर उन्होंने कहा, ‘हम ही ठोकेंगे, मैं भी रहूंगा उसमें। हमारे योद्धा रहेंगे। हम तो तैयार बैठे हैं, निकल तो सही। वह आतंकवादी है, जिस दिन जेल से निकला हम ठोकेंगे। (Lawrence Bishnoi’s murder planned by Karni Sena) जिसको बचाना है बचा लो। उसने हमारे समाज का अनमोल रत्न (सुखदेव गोगामेड़ी) मारा है, उसे कैसे बख्श देंगे। हम उस गैंग को नहीं छोड़ेंगे। हम एक भी ऐसे व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे जो गोगामेड़ी जी की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं। पूरे देश में हमारा संगठन है।’

Facebook



