एलडीएफ सरकार ने राजनीतिक अभियान के लिए सार्वजनिक धन का ‘दुरुपयोग’ किया : कांग्रेस
एलडीएफ सरकार ने राजनीतिक अभियान के लिए सार्वजनिक धन का ‘दुरुपयोग’ किया : कांग्रेस
कोच्चि, 11 जनवरी (भाषा) विपक्षी कांग्रेस ने रविवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर विकास के मुद्दों पर जनमत जुटाने के बहाने राज्य के खजाने से धन का “दुरुपयोग” करके राजनीतिक गतिविधियां चलाने का आरोप लगाया।
विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन ने आरोप लगाया कि सरकार आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी स्वयंसेवकों का इस्तेमाल करके प्रचार पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है।
उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उक्त कवायद बंद नहीं की गयी तो कानूनी और राजनीतिक कार्रवाई की जाएगी।
सतीशन ने आरोप लगाया, “केरल सरकार विकास के मुद्दों पर जनमत जुटाने के बहाने करोड़ों रुपये खर्च करके चुनाव संबंधी गतिविधियां चला रही है।”
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि राज्य के खजाने से पैसा खर्च करके, पार्टी सदस्यों को स्वयंसेवक बनाया जा रहा है और उन्हें सरकार की “उपलब्धियों” को उजागर करने वाले पर्चे बांटकर घर-घर जाकर प्रचार करने के लिए भेजा जा रहा है।
सतीशन ने संवाददाताओं से कहा, “हमें उनके द्वारा अपनी पार्टी के तंत्र का उपयोग करके चुनावी गतिविधियां चलाने पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन अगर यह कार्यक्रम सार्वजनिक धन का उपयोग करके चलाया जाता है, तो हम हर हद तक कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि पैसा वापस मिल जाए।”
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार सरकारी खर्च पर नहीं किया जाना चाहिए।
इस कवायद के समय पर सवाल उठाते हुए विपक्ष के नेता ने पूछा कि सत्ता में 10 साल रहने के बाद और चुनाव की घोषणा से कुछ ही सप्ताह पहले विकास पर जनमत क्यों मांगा जा रहा है?
उन्होंने आरोप लगाया कि इस कवायद का असली मकसद सरकार की प्रशंसा करने वाले पर्चे बांटना है।
भाषा प्रशांत सुरेश
सुरेश

Facebook


