(तस्वीरों के साथ)
चेन्नई, 28 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर विभिन्न दलों के नेताओं ने अपने प्रशंसकों के बीच ‘कैप्टन’ नाम से लोकप्रिय डीएमडीके संस्थापक नेता विजयकांत को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विजयकांत को उदार हृदय और एक सच्चा मित्र बताया। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘दिवंगत नेता ने गरीबों के प्रति करुणा और सभी लोगों की मदद करने को लेकर असीम प्रेम अर्जित किया।’’
उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन और ऑल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के महासचिव एडप्पाडी के पलानीस्वामी समेत कई लोग कोयम्बेडु स्थित डीएमडीके मुख्यालय परिसर में विजयकांत की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के सेल्वापेरुन्थागई, भाजपा नेता नैनार नागेंद्रन, पी राधाकृष्णन, तमिलिसाई सुंदरराजन, एनटीके के शीर्ष नेता सीमन और तमिलगा वाझवुरीमई काची के संस्थापक नेता टी वेलमुरुगन उन अन्य लोगों में शामिल थे, जिन्होंने समाधि पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।
टीवीके संस्थापक नेता विजय ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘कैप्टन विजयकांत की दूसरी पुण्यतिथि पर मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। वह जनता के दिलों में अमिट स्थान रखते हैं।’’
पीएमके के शीर्ष नेता अंबुमणि ने कहा कि भले ही कई साल बीत जाएं, लेकिन विजयकांत को उनकी मानवता के लिए जनता हमेशा याद रखेगी।
सुबह से ही लोग समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए डीएमडीके प्रदेश मुख्यालय के सामने कतार में खड़े थे।
विजयकांत का जन्म 1952 में हुआ था और 2023 उनका निधन हो गया। वह 1980 के दशक से ही एक प्रसिद्ध सितारे थे। उन्होंने 14 सितंबर 2005 को अपनी पार्टी ‘देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कषगम’ की स्थापना की और 2011 में एआईएडीएमके के साथ गठबंधन में चुनाव जीतकर विपक्ष के नेता बने।
वर्ष 1991 में विजयकांत की 100वीं फिल्म ‘कैप्टन प्रभाकरन’ की बॉक्स ऑफिस पर अपार सफलता के बाद से आज तक उनके समर्थक और प्रशंसक उन्हें ‘कैप्टन’ कहकर पुकारते हैं।
भाषा राजकुमार रंजन
रंजन